भविष्यपुराण ब्राह्म पर्व अध्याय २०
भविष्यपुराण ब्राह्म पर्व अध्याय २०
- फल-द्वितीया (अशून्यशयन-व्रत) का व्रत-विधान
और द्वितीया-कल्प की समाप्ति का वर्णन है ।
भविष्यपुराण ब्राह्म पर्व अध्याय २०
Bhavishya puran Brahma parva
chapter 20
भविष्यपुराणम् पर्व ब्राह्मपर्व अध्यायः २०
भविष्यपुराणम् पर्व १ (ब्राह्मपर्व)
अध्यायः २०
भविष्यपुराण ब्राह्म पर्व बीसवाँ अध्याय
भविष्यपुराण ब्राह्म पर्व अध्याय २०
भावार्थ सहित
राजा शतानीक ने कहा –
मुने ! कृपाकर आप फल-द्वितीया का विधान कहें, जिसके
करने से स्त्री विधवा नहीं होती और पति-पत्नी का परस्पर वियोग भी नहीं होता ।
सुमन्तु मुनि ने कहा –
राजन ! मैं फल-द्वितीया का विधान कहता हूँ, इसीका
नाम अशून्यशयना-द्वितीया भी हैं । इस व्रत को विधिपूर्वक करने से स्त्री विधवा
नहीं होती और स्त्री-पुरुष का परस्पर वियोग भी नहीं होता । क्षीरसागर में लक्ष्मी
के साथ भगवान् विष्णु के शयन करने के समय यह व्रत होता है । श्रावण मास के कृष्ण
पक्ष की द्वितीया के दिन लक्ष्मी के साथ श्रीवत्सधारी भगवान् श्रीविष्णु का पूजन
कर हाथ जोडकर इस प्रकार प्रार्थना करनी चाहिये –
“श्रीवत्सधारिन्
श्रीकान्त श्रीवत्स श्रीपतेऽव्यय ।
गार्हस्थ्यं मा प्रणाशं
में यातु धर्मार्थकामदम् ॥
गावश्च मा प्रणश्यन्तु मा
प्रणश्यन्तु में जनाः ॥
जामयो मा प्रणश्यन्तु
मत्तो दाम्पत्यभेदतः ।
लक्ष्म्या वियुज्येऽहं
देव न कदाचिद्यथा भवान् ॥
तथा कलत्रसम्बन्धो देव मा
मे वियुज्यताम् ।
लक्ष्म्या न शून्यं वरद
यथा ते शयनं सदा ॥
शय्या ममाप्यशुन्यास्तु
तथा तू मधुसुदन ।”
अर्थात् हे श्रीवत्स –
चिह्न को धारण करने वामे लक्ष्मी के स्वामी शाश्वत भगवान् विष्णु !
धर्म, अर्थ और काम को पूर्ण करने करने वाला मेरा गृहस्थ
आश्रम कभी नष्ट न हो । मेरी गौएँ भी नष्ट न हों न कभी मेरे परिवार के लोग कष्ट में
पड़ें एवं न नष्ट हों । मेरे घर की स्त्रियाँ भी कभी विपत्तियों में न पड़ें और हम
पति-पत्नी में भी कभी मतभेद न हो । हे देव ! मैं लक्ष्मी से कभी वियुक्त न होऊँ और
पत्नी से भी कभी मुझे वियोग की प्राप्ति न हो । प्रभो ! जैसे आपकी शय्या कभी
लक्ष्मी से शून्य नहीं होती, उसी प्रकार मेरी शय्या भी कभी
शोभारहित एवं लक्ष्मी तथा पत्नी से शून्य न हो ।
इस प्रकार विष्णु की प्रार्थना करके
व्रत करना चाहिये । जो फल भगवान् को प्रिय हैं,
उन्हें भगवान की शय्या पर समर्पित करना चाहिये और स्वयं भी रात्रि
के समय उन्हीं फलों को खाकर दुसरे दिन ब्राह्मणों को दक्षिणा देनी चाहिये ।
राजा शतानीक ने पूछा –
महामुने ! भगवान विष्णु को कौन-से फल प्रिय हैं, आप उन्हें बतायें । दुसरे दिन ब्राह्मणों को क्या दान देना चाहिये ?
उसे भी कहें ।
सुमन्तु मुनि बोले –
राजन् ! उस ऋतु में जो भी फल हों और पके हों, उन्हींको
भगवान् विष्णु के लिये समर्पित करना चाहिये । कड़ुवे-कच्चे तथा खट्टे फल उनकी
सेवामें नही चढाने चाहिये । भगवान विष्णु को खजूर, नारिकेल,
मातुलुङ्ग अर्थात् बिजौरा आदि मधुर फलों को समर्पित करना चाहिये ।
भगवान् मधुर फलों से प्रसन्न होते हैं । दुसरे दिन ब्राह्मणों को भी इसी प्रकार के
मधुर फल, वस्त्र, अन्न तथा सुवर्ण का
दान देना चाहिये ।
इस प्रकार जो पुरुष चार मास तक व्रत
करता है, उसका तीन जन्मों तक गार्हस्थ्य
जीवन नष्ट नही होता और न तो ऐश्वर्य की कमी होती है । जो स्त्री इस व्रत को करती
है वह तीन जन्मों तक न विधवा होती है न दुर्भगा और न पति से पृथक् ही रहती है । इस
व्रत के दिन अश्विनीकुमारों की भी पूजा करनी चाहिये । राजन् ! इसप्रकार मैंने
द्वितीया-कल्प का वर्णन किया है ।
भविष्यपुराण ब्राह्म पर्व अध्याय २०
सम्पूर्ण।
आगे पढ़ें- भविष्यपुराण ब्राह्म पर्व अध्याय 21
0 Comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box