नरसिंह पुराण

नरसिंह पुराण श्री नरसिंह पुराण महर्षि वेदव्यास द्वारा रचित यह एक उपपुराण है। इसमें 68 अध्याय तथा 3,464 श्लोक हैं, 8वां अध्याय यम गीता के तीन संस्करणों में से एक है। अध्याय 36 से 54 तक भगवान विष्णु के 10 अवतारों का विस्तारपूर्वक वर्णन है। 21वें और 22वें अध्याय में सूर्यवंश तथा सोम...

नरसिंहपुराण अध्याय १०

नरसिंहपुराण अध्याय १० नरसिंहपुराण अध्याय १० में मार्कण्डेय का विवाह कर वेदशिरा को उत्पन्न करके प्रयाग में अक्षयवट के नीचे तप एवं भगवान्‌ की स्तुति करना; फिर आकाशवाणी के अनुसार स्तुति करने पर भगवान्‌ का उन्हें आशीर्वाद एवं वरदान देना तथा मार्कण्डेयजी का क्षीरसागर में जाकर पुनः उनका...